मोहर्रम पर्व को लेकर डी एम व कप्तान ने पैदल गश्त कर लिया जायजा
गाजियाबाद। डी एम गाजियाबाद एवं पुलिस कप्तान गाजियाबाद मुनिराज जी के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर के साथ मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यस्था को अधिक सुदृढ बनाने के साथ-साथ लोगो में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त की गई, और इसी के साथ मोहर्रम जुलूस रूट का भ्रमण भी किया गया, साथ ही मोहर्रम जुलूस रुट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों को निर्देशित किया गया, आपको बता दें कि गाजियाबाद के डी एम राकेश कुमार सिंह जी और कप्तान मुनिराज जी बेहद सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते नजर आ रहे हैं, और इन दोनों आला अफसरों की हौसला अफजाई करना हम सबके लिये उतना ही जरूरी है जितना कि हम सब किसी भी अच्छे कार्य की करते हैं, चूंकि बकराईद पर्व से लेकर कांवड यात्रा को सफल बनाने में जो कामयाबी हासिल की है उसके लिए दोनों ही अफसर बधाई के पात्र हैं, चूंकि किसी भी पर्व पर किसी प्रकार की कोई भी अनहोनी नहीं हुई, हालांकि इससे पहले अक्सर त्यौहारों पर किसी न किसी प्रकार की कोई ऐसी बात जरूर सुनने में आती थी जो जनहित के लिए सही साबित नहीं होती, दूसरी ओर कप्तान मुनिराज जी की तैनाती के बाद जिले में काफी हद तक माहौल बेहतर हुआ है।



