यूपी में गर्मी से मिली राहत, 6 दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना, राजधानी में बूंदाबांदी शुरू
लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में अगले 6 दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 6 दिनों में गर्मी का असर कम रहने वाला है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना रहा. मई माह में तापमान 38 से 41 डिग्री तक बना रहेगा, लेकिन मई में बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी. इससे इन दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक ओडिशा में आ रहे तूफान का असर उत्तर प्रदेश पर नहीं पड़ने वाला है. आइये अब उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों का आज का तापमान जान लेते हैं.



