रक्तदान कर शिवानी सिंह को दी श्रद्धांजलि
फतेहपुर। सर्व फार ह्यूमैनिटी के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों ने आज रक्तदान कर शिवानी सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। संस्था के सदस्य गुरमीत सिंह ने बताया कि शिवानी सिंह भी संस्था की सदस्य थी और कई बार रक्तदान किया था। उस रक्तवीरांगना के जन्मदिन पर ही संस्था के आठ लोगों ने रक्तदान कर उनको श्रद्धांजलि दी। जिसमें रितेश,मानवेन्द्र सिंह,अमित मिश्रा,राहुल राजपूत,शिवा,मो हसीन,नीतू सिंह, लवकुश शामिल हैं। शिवानी सिंह के भाई योगेश सिंह सहित ब्लड बैंक से सहायक आचार्य चंद्रावती, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, बृज किशोर, संतोष कुमार, दीपाली वर्मा, पूजा तिवारी, अजय यादव, कमला प्रसाद ,नरेंद्र, कौशल श्रीवास्तव, गौरव पाल उपस्थित रहे।



