रफ्तार का कहर बाइक सवार ने कांवरिये को मारी जोरदार टक्कर मौके पर हुई मौत
गोला , लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर कठिना नदी के पास उस वक्त रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक बाइक सवार ने एक कांवरिये जोरदार टक्कर मारी कांवरिये कि मौके पर हुई मौत हो गई सूचना मिलते हैदराबाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इस दौरान वहां पर मौजूद कावड़ियों का विरोध जरूर पुलिस का सामना करना पड़ा पुलिस ने शव को जबरदस्ती जहां अपने कब्जे में लिया वही chc गोला भेजा कांवरियों मैं जहां नाराजगी थी तो वहीं पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत होता हुआ दिखाई दिया



