रानी मुखर्जी को फिल्म मर्दानी 3 की जल्दी

रानी मुखर्जी को हाल ही में फिल्म बंटी और बंटी बबली 2 में देखा गया। इस फिल्म की रिलीज के बाद भी दर्शकों की निगाहें मर्दानी 3 पर टिकी हैं। दरअसल, मर्दानी और मर्दानी 2 दोनों ही टिकट खिड़की पर कामयाब रही थीं, वहीं, इन फिल्मों में रानी के दमदार अभिनय ने एक बार फिर दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया था। हाल ही में रानी ने फिल्म मर्दानी 3 पर बात की।
रानी ने कहा, मैं तो बात करती रहती हूं मर्दानी 3 को लेकर। मैं खुद चाहती हूं कि जल्द यह फिल्म पर्दे पर आए, लेकिन मेरा राइटर गोपी पुथरन कुछ लिख नहीं रहा है। अभी इस इंटरव्यू के बाद मैं वापस उसे फोन करूंगी और बोलूंगी लिखो, जल्दी लिखो। उन्होंने कहा, मैं खुद इस फ्रेंचाइजी से जुड़ी हुई हूं। यह मेरे दिल के बेहद करीब है, लेकिन फिल्म दर्शकों के बीच लाने का एक कारण होना चाहिए।
रानी ने आगे कहा, मर्दानी और मर्दानी 2 दोनों में ही ऐसे मुद्दों को उठाया गया, जिन्हें सबके बीच लाना जरूरी था। ऐसे में मर्दानी 3 में किसी ऐसे विषय को छेड़ा जाएगा, जिसका कोई मतलब हो। जब तक वो महत्वपूर्ण चीज नहीं मिलती, फिल्म बनाने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा, मर्दानी 3 के साथ हमाारा भी मकसद तभी पूरा होगा, जब हम किसी अहम मुद्दे पर बात करेंगे, वरना ऐसे फिल्म को कौन पसंद करेगा?
रानी ने 2014 में फिल्म मर्दानी में काम किया था, जिसमें वह मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करती दिखी थीं। प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में रानी ने अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया था। पांच साल बाद 2019 में रानी मर्दानी 2 लेकर आईं। फिल्म में महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म का मुद्दा उठाया गया। इसमें भी रानी अपने हर दृश्य में कमाल कर गईं।
रानी पिछले कई दिनों से फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म एक मां की पूरे देश के खिलाफ जंग के इर्द-गिर्द घूमती है। रानी ने अपने 43वें जन्मदिन पर फिल्म की घोषणा करते हुए कहा था, आज का दिन इससे ज्यादा अच्छे से नहीं मनाया जा सकता था। आज मैं अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म की घोषणा कर रही हूं। मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉवे सभी मांओं को समर्पित है।
रानी की पिछली फिल्म बंटी और बबली 2 19 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म बंटी और बबली का सीच्ल था। इसमें रानी का पुराना स्वैग और नया कलेवर दर्शकों को रास आया, वहीं सैफ अली खान के साथ उनकी ट्यूनिंग भी खूब जमी।

Related Articles

Back to top button