राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रभात फेरी व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाई गई लौह पुरुष सरदार जी की जयंती
हमीरपुर।। उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) सिलौली, मौदहा, हमीरपुर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात सभी के द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ भी ली गई तत्पश्चात गीता देवी और रचना के द्वारा सरस्वती माता और वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं हरिमोहन गुप्ता के द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं एवं बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के तहत आकर्षक पोस्टर भी बनाये गए।
अंत मे बच्चों को फल और बिस्किट का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



