राष्ट्रीय एकता दिवस : पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया फ्लैग मार्च

हमीरपुर। “लौह पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के नेतृत्व में पुलिस लाइन हमीरपुर से पुलिस लाइन, कोतवाली सदर, कार्यालय पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखनें की अपनी प्रतिबद्धता प्रगट की गयी। फ्लैग मार्च का आरम्भ पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया, देश भक्ति गीतों के गायन के साथ बस स्टैन्ड, महिला थाना, कोतवाली सदर, जिला अस्पताल, सुभाष बाजार, विद्यामन्दिर इंटर कॉलेज, अकिल तिराहा होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा भारत माता की जय, वन्देमातरम्, जय जवान जय किसान के जय घोष के साथ फ्लैग मार्च का समापन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर हमीरपुर व अऩ्य सम्बन्धित पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button