लखनऊ में गोपाल राय के घर IT रेड, राजनीतिक दल के अध्यक्ष हैं गोपाल
लखनऊ: आयकर विभाग ने अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को सुबह लखनऊ सहित कई राज्यों में एक साथ छापे डालने की कार्रवाई की. बताया जा रहा है यह छापेमारी अवैध तरीके से पालिटिकल फंडिंग के चलते की जा रही है. लखनऊ में आईटी की एक टीम गोपाल राय के घर पर दस्तावेजों को खंगाल रही है. गोपाल राय पर आरोप है कि उन्होंने डमी राजनीतिक पार्टी बना कर पहले अवैध फंडिंग ली और उसके बाद करीब 40 एनजीओ के माध्यम से लोगों को कैश वापस कर रहे थे.
डमी राजनीतिक पार्टी और NGO बना कर रहा था पैसों की हरफेर: राजधानी के हुसैनगंज इलाके में सकरी गली में स्थित दो मंजिला बिल्डिंग में गोपाल राय के कई एनजीओ और राजनीतिक दल के ऑफिस है. इसी बिल्डिंग में सुबह 9 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची है. टीम बिल्डिंग के अंदर रखे सैकड़ों दस्तावेजों को खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ब्लैक मनी को अपनी डमी राजनीतिक पार्टी और करीब 40 एनजीओ के माध्यम से सफेद करने का काम कर रहे थे.



