लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा (road accident in lakhimpur) हो गया. इस हादसे में बस में सवार 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं. ताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर बड़ी संख्या में यात्रियों से भरी निजी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई.
इसके चलते निजी बस में बैठे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 24 यात्रियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. धौरहरा से करीब 50 यात्रियों को लेकर एक निजी बस सुबह करीब 7.30 बजे लखीमपुर आ रही थी. ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर लखीमपुर की ओर से बहराइच जा रही एक ट्रक से टकरा गई.
बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत (lakhimpur road accident) हुई. बस में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 24 लोगों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन घायलों के बचाव और उपचार की निगरानी के लिए पहुंचे. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button