लाइनपार क्षेत्र वेफेयर एसोसिएशन के अथक प्रयासों से धोबी घाट आर ओ बी टू व्हीलर के खोला गया : रामअवतार यादव
गाजियाबाद। संवाददाता। लाइनपार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप विहार ने जनवरी 2011 से अथक प्रयासों से धोबी घाट आर,ओ,बी 24 अक्टूबर 2022 को माननीय डॉ वीके सिंह जी सांसद गाजियाबाद द्वारा टू व्हीलर के लिए खोल दिया गया, कोटगांव फाटक पर आर,ओ,बी के लिए प्रयास लगभग 30 वर्षों से प्रयास रत थे, धोबी घाट आर ओ बी प्लानिंग से निर्माण तक मुख्य भूमिका पूर्व विधायक माननीय स्वर्गीय सुरेश बंसल, पूर्व सांसद गा,बाद मा,राजनाथ सिंह, शहर विधायक माननीय अतुल गर्ग, पूर्व डीएम श्रीमान हिरदेश कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमान संतोष कुमार यादव, माननीय डॉक्टर वीके सिंह सांसद गाजियाबाद, अध्यक्ष आरडब्ल्यूए फेडरेशन करनाल टीपीएस त्यागी, अध्यक्ष राम अवतार यादव, संरक्षक एस एस खोखर पूर्व अध्यक्ष आरके आर्य, महासचिव वीपी सिंह, पूर्व सचिव महेश चंद्र गौतम कोषाध्यक्ष राजपाल शर्मा एवं एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों गण की मुख्य भूमिका रही, क्षेत्र की जनता लाइनपार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप विहार सभी की आभारी रहेगी,
धोबी घाट आर,ओ,बी का विवरण प्रारंभ से आज तक इस प्रकार रहा,
1 जनवरी 2011 को लाइनपार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सैटेलाइट से नक्शा बनाकर डीएम हिरदेश कुमार जी को प्रस्तुत किया,
2 मई 2011 में लाइनपार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप विहार का एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम उत्तर रेलवे नई दिल्ली से मिला,
डीआरएम उत्तर रेलवे दिल्ली से संपर्क कर जून 2011 मे मानचित्र तथा कॉस्टिंग कराई गई, 3 दिसंबर 2011 में डीएम द्वारा मंडल अभियंता रेलवे, अधिशासी अभियंता नगर निगम ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा उप परियोजना प्रबंधक सेतु निगम अधिकारियों की संयुक्त निरीक्षक आख्या द्वारा मानचित्र में संशोधन किया, 4 इसके उपरांत रेलवे तथा जीडीए गाजियाबाद की सहमति धोबी घाट आर,ओबी निर्माण की् बनी। जिस में मुख्य भूमिका पूर्व उपाध्यक्ष जीडीए श्री संतोष कुमार यादव जी की रही, 5 माननीय डॉक्टर वीके सिंह द्वारा उत्तर रेलवे के 2015 -2016 के बजट में धोबी घाट आरोही का प्रावधान करा कर 2016 में आर,ओ,बी का शिलान्यास रेल मंत्री एवं सांसद गाजियाबाद द्वारा किया गया, 6 दिनांक 24 अक्टूबर 2022 को माननीय डॉ वीके सिंह सांसद गाजियाबाद द्वारा टू व्हीलर के लिए आर,ओ,बी को खोल दिया गया, लेकिन फोर व्हीलर के लिए पुलिस चौकी आज भी बाधक है। आशा करते हैं कि शासन प्रशासन जल्द से जल्द पुलिस चौकी को स्थानांतरित कराने की कृपा करेंगे, उपरोक्त सभी कार्यों को आगे बढ़ाने में लाइनपार क्षेत्र वेलफेयर एसोसिएशन प्रताप बिहार का प्रमुख योगदान रहा है आज दूसरी संस्थाएं नकली दावेदारी कर रहे हैं रिकॉर्ड के साथ प्रतियोगिता में भागीदारी बने तो वास्तविकता सामने आ जाएगी।