लोकसभा उपचुनाव के बाद पहली बार सीएम योगी कल जाएंगे आजमगढ़, ये है कार्यक्रम
आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 4 अगस्त (गुरुवार) को आजमगढ़ दौरा होगा. वो यहां कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. वो यहां संगीत के लिए मशहूर हरिहरपुर घर आने को जानने के लिए हरिहरपुर गांव भी जाएंगे.
प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी हैं. लोकसभा उप चुनाव के बाद पहली बार सीएम योगी आजमगढ़ जनपद पहुंचेंगे. वो आजमगढ़ शहर के आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी रामकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं.



