सपा विधायक अमिताभ बाजपेई हाउस अरेस्ट, कानपुर देहात मां बेटी मौत मामले में सियासत शुरू
कानपुर: कुछ घंटे पहले कानपुर देहात में एक घटना के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है. सोमवार को घटना के बाद जहां विपक्ष ने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर जमकर योगी सरकार को घेरा तो वहीं, मंगलवार को शहर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को उनके काकादेव स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया.
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि योगी सरकार का बुलडोजर मतवाला हो गया है. अफसरों के सामने मां-बेटी जलकर मर गईं और अफसर कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पुलिस और प्रशासन मिलकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं. सुबह करीब नौ बजे ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के काकादेव स्थित आवास के बाहर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई. इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सपा विधायक कानपुर देहात जाना चाहते हैं. वहां किसी तरह की अव्यवस्था या अनहोनी न हो, इसके लिए एहतियातन उनके घर पर फोर्स लगाई गई है. वहीं, पुलिस और सपा विधायक के बीच इन गतिविधियों को लेकर शहर में तरह-तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया है. कुछ दिनों पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने शहर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थन में फूलबाग में सत्याग्रह कर योगी सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया था. वहीं, उक्त प्रकरण के अलावा सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सीएसजेएमयू के प्रो. विनय पाठक की चरण पादुका (प्रतीकात्मक रूप) को गंगा में विसर्जित कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया था. दोनों ही मामलों के चलते सपा विधायक चर्चा में छा गए थे.



