हमें 100 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए: पी के सिंह
लखनऊ। नेशनल पीजी कालेज में भूगोल विभाग के अन्तर्गत 52वें पृथ्वी दिवस के अवसर पर भूगोल विभागाध्यक्ष डा० पी० के० सिंह एवं असिस्टेंट प्रो० डॉ० ऋतु जैन द्वारा पृथ्वी, पर्यावरण पौधों जीवों की रक्षा एवं संरक्षण हेतु जागरूक किया। शुक्रवार को पीजी कॉलेज में लगभग 100 छात्र/छात्राओं के साथ मिलकर “समुदाय से परिसर और स्थानीय से वैश्विक” की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए आस पास के क्षेत्रों में लोगों को पृथ्वी के प्रति संवेदनशील होने के लिए जागरूक किया गया।
इसी क्रम में भूगोल विभाग के छात्र/छात्राओं के साथ साथ नेशनल इण्टर कालेज बी. एस.एन.एल टावर मोतीमहल लॉन एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को पृथ्वी के संरक्षण हेतु प्रेरित किया। नेशनल पी० जी० कालेज नेशनल इण्टर कालेज, बी.एस.एन.एल. परिसर मोतीमहल लॉन एवं आस पास की चयनित जगह पर चिडियों के लिए घोंसले लगाये गये तथा उनके लिए दाना-पानी पात्र सहित रखा गया। इस अवसर पर सभी ने पृथ्वी की रक्षा की शपथ ली। नेशनल पी० जी० कालेज के यह छोटा सा प्रयास भी धरती के उत्थान संवर्धन का बड़ा कदम हो सकता है।
इस जागरूकता अभियान में नेशनल पी० जी० कालेज के प्राचार्य प्रो० देवेन्द्र कुमार सिंह ने पृथ्वी दिवस पर बताया कि “पृथ्वी द्वारा इस मानव जाति एवं जीव जन्तु इत्यादि का जीवन यापन होता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम सौ पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। इसकी रक्षा करने में अपना व अपने आस-पास के लोगों को सहयोग करने के लिए प्रेरित करें।” इस अवसर पर नेशनल ण्टर कालेज के प्राचार्य, गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
इस अवसर पर नेशनल इण्टर कालेज के प्राचार्य,बी. एस.एन.एल टावर के ए० जी०, डॉ अमित गुप्ता एवं डॉ० अभिषेक कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।



