हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, प्रशासन ने की 4 की पुष्टि
हरिद्वार: हरिद्वार के पथरी थाना (Haridwar Pathri Police Station) क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में पांच लोगों की जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से मौत की खबर सामने आ रही है. मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन (Haridwar District Administration) और पुलिस में हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं. लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की है.
कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ (Haridwar Phulgarh Village) निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई. वहीं गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल (Jolly Grant Hospital) व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है.



