अतीक अहमद की 123 करोड़ की दो संपत्तियां आज होंगी कुर्क

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को सीएम योगी की तारीफ करना भारी पड़ गया. पिछले दिनों अतीक अहमद द्वारा सीएम योगी के कार्यों की सराहना करने के बाद अब प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई करने वाली है. पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक अहमद की 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क (Atiq Ahmed two properties attached) करने वाली है. धूमनगंज थाने में अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत पुलिस ने अतीक अहमद के द्वारा गुंडई के दम पंर अर्जित की गयी तीन संपत्तियों का पता लगाया है. इसके बाद उन संपत्तियों का विवरण धूमनगंज पुलिस की तरफ से डीएम को भेजा गया था.
डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने संपत्तियों की जांच कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट दी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम संजय कुमार खत्री ने अतीक अहमद की फूलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली दो संपत्तियों जिसकी कीमत 123 करोड़ से अधिक है और उसके साथ ही कसारी मसारी इलाके की साढ़े छह करोड़ से अधिक कीमत एक संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दे दिया है. डीएम के यहां से आदेश जारी होने के साथ ही एसएसपी ने सम्बंधित पुलिस थानों के अधिकारी और धूमनगंज पुलिस को इन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई का निर्देश दिया है. पुलिस आज ही कुर्की की इस कार्रवाई को अंजाम दे सकती है.
130 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क: डीएम के यहां से कुर्की का आदेश मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस बाहुबली माफिया अतीक अहमद की तीनों संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. फूलपुर तहसील की दो और सदर तहसील की एक संपत्ति को पुलिस एक ही दिन में कुर्क करके अतीक अहमद के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी का$j कर सकती है. 24 नवम्बर को सीएम के संभावित आगमन से पहले अतीक अहमद की 130 करोड़ रुपये की कीमत वाली इन तीनों संपत्तियों को एक ही दिन में कुर्क करके पुलिस माफिया के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई बुधवार को ही कर सकती है. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि सीएम योगी गुरुवार को प्रयागराज आने वाले हैं और उनके आगमन से पहले प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कुर्की की ये सबसे बड़ी कार्रवाई कर दे.

सीएम योगी की सराहना की थी: पिछले दिनों अतीक अहमद और उसकी पत्नी ने भी सीएम योगी की सराहना की थी. इसके बाद राजनीति के कुछ जानकारों का कहना था कि सरकार और सीएम की तारीफ करने से अतीक अहमद पर कुछ नरमी हो सकती है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सीएम योगी को बहादुर बताना और उनके कार्यों की सराहना करना बाहुबली अतीक अहमद को काफी मंहगा पड़ गया. अब पुलिस उसके खिलाफ कुर्की की सबसे बड़ी कार्रवाई करने वाली है.अतीक की जिन तीन संपत्तियों को कुर्क किया जाना है. उसमें से झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके में दो प्लाट हैं, जिसमें से एक 1.8260 हेक्टेयर और दूसरा 1.1300 हेक्टेयर क्षेत्रफल का है.
इनमें से एक प्लॉट की कीमत 76 करोड़ से अधिक है जबकि दूसरे प्लॉट की कीमत 47 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है.इसी तरह से अतीक की तीसरी कुर्क होने वाली संपत्ति कसारी मसारी इलाके में है जो 0.1320 हेक्टेयर है जिसकी कीमत करीब साढ़े छः करोड़ रुपये से भी अधिक बतायी गयी है. इस तरह से प्रयागराज पुलिस बुधवार को अतीक अहमद की इन तीनों संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई एक ही दिन में कर सकती है.पुलिस ने अतीक अहमद की तीनों संपत्तियों को एक ही दिन में कुर्क कर दिया, तो यह उसके खिलाफ एक दिन में की गयी सबसे बड़ी कुर्की कार्रवाई होगी.
ऐसा कहा जा रहा है कि जिस तरह से अतीक अहमद ने पिछले दिनों सीएम योगी को बहादुर बताते हुए उनकी और उनके कार्यों की जमकर सराहना की थी.उसी का नतीजा है कि अतीक के ख़िलाफ़ पुलिस अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई करने वाली है. सीएम योगी के गुरुवार को प्रयागराज आगमन से एक दिन पहले पुलिस कुर्की की कार्रवा को अंजाम दे देगी.

Related Articles

Back to top button