उद्धव, पवार से मिलेंगे संजय राउत, पीएम मोदी और शाह से भी करेंगे मुलाकात
मुंबई : महाराष्ट्र के आर्थर रोड जेल से बुधवार को रिहा होने के बाद आज शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राउत यहां उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. ये बाते संजय राउत ने कही. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वह अगले कुछ दिनों में दिल्ली जाएंगे और पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. हमने ऐसा राजनीतिक प्रतिशोध नहीं देखा. मैं किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा.’
जानकारी के मुताबिक, संजय राउत गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उन्हें फोन कर मिलने कहा है. साथ ही वह उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलूंगा. लोगों के काम को लेकर मैं दो-चार दिनों में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मिलूंगा. मैं दिल्ली भी जाऊंगा और पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगा.’
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ये साजिश रची थी, अगर उनको आनंद मिला होगा तो मैं इसमें उनका सहभागी हूं. मेरे मन में किसी के लिए कोई शिकायत नहीं है. मैं पूरी व्यवस्था को या फिर किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में नई सरकार बनी है…मैं उनके कुछ अच्छे फैसलों का स्वागत करता हूं. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ अच्छे फैसले लिये हैं. हमें लगता है कि राज्य को उप मुख्यमंत्री फडणवीस चला रहे हैं और वह राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं.’