उप्र में सात आईपीएस का तबादला, पांच को मिले कारागार मुख्यालय की जिम्मेदारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात को सात आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इनमें पांच आईपीएस को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शासन ने साइबर क्राइम लखनऊ में तैनात एसपी शिवहरि मीना को कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं बनाया गया है। उनके अलावा विशेष अनुसंधान दल में तैनात सुभाष चंद्र शाक्य को कारागार विभाग में एसपी के पद पर नवीन तैनाती मिली है।

इनके अलावा विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी में तैनात सेनानायक हेमंत कुटियाल एवं हिमांशु कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी से हटाकर कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव का कारागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार (सेना नायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत) सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button