कांग्रेसियों और पुलिस में हाथापाई, आराधना मिश्रा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत यूपी कांग्रेस के कई बड़े नेता हाउस अरेस्ट

लखनऊनेशनल हेराल्ड केस के मामले में राहुल गांधी की ED के सामने पेशी को देखते हुए लखनऊ समेत कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व पूर्व एमएलसी हुस्ना सिद्दीकी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. उन्हें लखनऊ कैंट स्थित उनके आवास पर हाउस अरेस्ट किया गया है. कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी हाउस अरेस्ट किया गया है. इसके अलावा कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी को भी पुलिस द्वारा नजरबंद किए जाने की सूचना सामने है. उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भी भारी सुरक्षा बल तैनात है.

उधर, पुलिस ने कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तावित धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. इस संबंध में पार्टी कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है. नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि लखनऊ में धारा 144 लागू है. किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन को लेकर अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में अगर धरना-प्रदर्शन किया जाता है तो प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और डिजिटल मीडिया संयोजक अंशु अवस्थी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक तरीके से विरोध करना उनका मूल अधिकार है. जनता की आवाज दबाने की कोशिश में राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं को परेशान करने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार को इस संबंध में लखनऊ में एक प्रेस वार्ता भी की थी, जिसमें उन्होंने ईडी के नोटिस को फर्जी बताया था. साथ ही सोमवार सुबह कांग्रेस पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी के सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पर प्रदर्शन की घोषणा की थी.

पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हाथापाईपुलिस की भारी सुरक्षा के बीच बीच सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय पर धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए. कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के चलते शक्ति भवन के सामने तक ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं पुलिस के बीच हाथापाई तक हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से, लोकतंत्र पर हमला बंद करो, ED का दुरुपयोग बंद करो… जैसे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन दोपहर करीब 12:00 बजे तक चला. तब तक करीब 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की तरफ से गिरफ्तारी दी गई.

Related Articles

Back to top button