काम तलाश रहे तीन लोगों से ठगों ने करीब 50 हजार रुपये ऐंठे

लखनऊ। कोविड महामारी में नौकरी छूटने के बाद काम तलाश रहे तीन लोगों से ठगों ने करीब 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीडि़तों ने वजीरगंज और गुड़ंबा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वजीरगंज फातिमा हाउस निवासी हसन अकबर के मुताबिक लॉकडाउन के कारण नौकरी चली गई थी। अकबर के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए वह नौकरी तलाश रहे थे। इस दौरान उनकी फेसबुक पर एक पोस्ट आई थी।

जो फ्रांस निवासी डोवीना रेचल ने भेजी थी। अकबर और डोवीना के बीच मैसेंजर पर बात होती थी। इस दौरान डोविना ने फ्रांस में नौकरी लगवाने का भरोसा दिया था। जालसाज ने अकबर से कहा कि वह वीजा आसानी से दिला देगी। लेकिन इसमें रुपये खर्च होंगे। वीजा फीस के तौर पर 21 हजार रुपये अकबर से दो अकाउंट में जमा कराए गए थे। इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पाण्डेय के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

वहीं, गुड़ंबा कोतवाली में ललितपुर निवासी प्रदीप पांचाल ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा देने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा बस्ती निवासी राहुल कुमार ने भी गुड़ंबा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीडि़तों के मुताबिक एसके तिवारी ने दस हजार रुपये हड़प लिए।इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ के अनुसा एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button