कारागार में निरुद्ध बंदियों के शुद्धीकरण, विचार, नैतिकता बढ़ाने के लिए सुंदरकांड पाठ किया गया
गाजियाबाद। कारागार बुलंदशहर में निरुद्ध बंदियों में विचार शुध्दीकरण, आध्यात्मिकता,नैतिकता व पौराणिक जागरूकता बढ़ाने के लिए भव्य सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री प्रशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री कमलेश बहादुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया, सभी महिला व पुरुष बंदियों द्वारा इसमें गायक व श्रोताओं के रूप में लिया, सभी बंदियों ने भावविभोर होकर प्रतिभाग किया, इस तरह के कार्यक्रम से बंदियों में विचार परिमार्जन में मदद मिलती है, उनमें अवसाद व कुण्ठा की भावना कम होती है, जिससे वह कारागार प्रवास के दौरान भी शान्तिपूर्वक रहते हैं, आत्महत्या व मानसिक विकृतियां कम होती हैं, और कारागार से रिहा होने के उपरांत पुनः अपराध कारित करने की ओर आकर्षित नहीं होते, वहीं कारागार में बच्चों को सूट व चिप्स कुरकुरे भेंट किए गए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन व पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय द्वारा महिला बंदियों के साथ रह रहे बेगुनाह मासूम बच्चों को सूट व चिप्स व कुरकुरे भेंट किए गए जिन्हें पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए, वे स्वयं आ-आकर सूट व सामान ले जा रहे थे,
अपर जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन कराते रहने से बंदियों में सकारात्मकता व वैचारिक परिमार्जन पैदा कराने के लिए जेल प्रशासन के प्रयास की सराहना की।



