कुश्ती में गोल्ड मेडल जीत शुभम ने किया मीरजापुर का नाम रोशन

मीरजापुर। जमालपुर क्षेत्र के सरसा गांव निवासी पहलवान शुभम यादव ने बागपत के गांव गली में आयोजित बाबा बलेराम उ.प्र.जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।

कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 फरवरी के बीच किया गया था। शुभम ने 19 फरवरी को 70 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में बागपत के पहलवान सौरभ राणा को पटखनी देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी कामयाबी की जानकारी पर उनके गांव में खुशी का माहौल है। शुभम के पिता रविंद्र यादव भी पहलवान रह चुके हैं।

Related Articles

Back to top button