कैश से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

गरा। ताजगंज क्षेत्र के कलाल खेरिया में स्थित टाटा इंडिकैश के एटीएम को शुक्रवार तड़के बदमाश उठाड़कर ले गए। बदमाशों की आहट सुनकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वहां से भाग गए। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखकर सुराग तलाशने के प्रयास कर रही है। एटीएम में कितना कैश था? इसकी अभी तक जानकारी नहीं हो पाई है। ताजगंज के कलाल खेरिया में प्रमोद कुमार के मकान के बाहर टाटा इंडिकैश का एटीएम है। पुलिस के अनुसार, एटीएम केबिन में एटीएम बिना फाउंडेशन बनाए रख दिया गया था।तड़के चार बजे मकान मालिक को बदमाशों की आहट हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। इसी बीच पुलिस भी गश्त करती हुई वहां पहुंच गई। मगर, तब तक बदमाश वहां से एटीएम को गाड़ी में लोड करके भाग चुके थे। पुलिस ने आसपास उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एटीएम के केबिन में कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है। केवल मशीन में ही सीसीटीवी कैमरा था। अलार्म सिस्टम भी सही नहीं था। ऐसे में बदमाश आसानी से एटीएम को उखाड़ ले गए।

Related Articles

Back to top button