गिरावट के साथ खुला शेयर बाजर, शुरुआती कारोबार में 400 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सोमवार की सुबह अपने शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई और एनएसई दोनों में ही गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 422.83 अंक यानी कि 0.74 फीसद की गिरावट के साथ 56,701.48 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं बीएसई के साथ साथ एनएसई भी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एक कमजोर नोट के साथ शुरु हुआ। सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एनएसई 128.40 अंक यानी कि 0.76 फीसद की गिरावट के साथ 16,875.35 अंक पर कारोबार करता हुआ देखा गया।