गौ-तस्कर ने थाने में किया आत्मसमर्पण
नागल, सहारनपुर l एसएससी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस के खौफ से एक शातिर गौ-तस्कर खुद ही थाना नागल में पहुंचा और आत्मसमर्पण करते हुए भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई. आपको बता दें शातिर गौ तस्कर पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नागल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 219/21 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अशरफ उर्फ नानू पुत्र महमूद हसन उर्फ मूदा नि0 ग्राम नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा थाना नागल रविवार को थाना नागल पर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाते हुये आत्मसमर्पण किया. अशरफ उर्फ नानू उपरोक्त के विरुद्ध थाना नागल पर गौकशी, गुंड़ा एक्ट आदि के तहत कई अभियोग दर्ज है, जिनका विवरण निम्नवत् है पुलिस द्वारा इस व्यक्ति के खिलाफ 9 मुकदमों की एक सूची भी मीडिया को साझा कि हैl