जम्मू से टाटानगर जा रही ट्रेन अलीगढ़ के पास बेपटरी, बोगियों को काटकर किया जा रहा अलग

अलीगढ़। दिल्ली से अलीगढ़ को आने वाली Muri Express की एक बोगी पटरी से उतर गयी। अलीगढ़ जीआरपी की टीम मौके पर भेजी गई है। इंस्पेक्टर जीआरपी सुबोध कुमार का कहना है कि सांड़ के टकराने से ट्रेन का s-7 box पटरी से उतर गया था। डिब्बे को अलग कर दिया गया है। ट्रेन 15 मिनट में वहां से रवाना हो जाएगी। अमृतसर से टाटानगर को आने-जाने वाली यह एकमात्र ट्रेन है। इसमें अधिकतर सिख परिवार के सदस्य स्वर्ण मंदिर के दर्शन को जाते हैं। दुर्घटना के चलते अलीगढ़ जंक्शन पर आने और जाने वाली नार्थईस्ट, महानंदा, चंपारण आदि कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं।

सांड के टकराने से हुआ हादसा
इंसपेक्टर जीआरपी सुबोध कुमारी के अनुसार सांड के टकराने से Jammu Tawi Express की एक बोगी एस-7 का चक्का बेपटरी हो गया। इसके बाद ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया गया। घटना के समय जम्मू तवी टाटानगर एक्सप्रेस गाजियाबाद स्टेशन छोड़ने के बाद छोटे-छोटे स्टेशन चिपियाना बुर्जुग, मारीपत, दादारी, बोड़ाकी, अजायबपुर, दनकौर, फतेहपुर मकरंदपुर से होते हुए वैर से गुजर रही थी तब यह घटना हुई। घटना के समय ट्रेन की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड थी और 63 किलोमीटर बाद अलीगढ़ का स्टेशन पहुंचने वाला था। बेपटरी होने के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों को जबदस्त झटका लगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button