जल्द प्रयागराज से दिल्ली व लखनऊ के लिए सुबह उड़ेगी फ्लाइट
प्रयागराज। दिल्ली व लखनऊ के लिए सुबह के वक्त भी जल्द ही फ्लाइट मिलेगी। ऐसे में यात्रियों को अपने कामकाज के वक्त देश और राज्य की राजधानी पहुंचने की सुविधा मिल सकेगी। शुक्रवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक के दौरान अध्यक्षता कर रही फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने दिल्ली व लखनऊ के लिए सुबह के समय में फ्लाइट चलाने की सलाह दी। यह सुविधा इंडिगो और एलायंस एयर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अब एयरलाइंस द्वारा शेड्यूल तैयार किया जाएगा।इस बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट से फोर लेन संपर्क के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी है। अधिग्रहण होते ही मुआवजा वितरित होगा। उसके बाद सड़क निर्माण का कार्य होगा