झांसी-कानपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

झांसीजनपद में चर्चित बिल्डर वीरेंद्र राय के घर ED ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ED की टीम झांसी के चर्चित बिल्डर वीरेंद्र राय के घर पहुंची और टीम ने छापा मारते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. टीम को घर के अंदर गए हुए काफी समय हो गया है. इसके अलावा सपा के पूर्व MLC श्याम सुंदर यादव ने घर भी ED ने छापेमारी की है.

समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव के साथ झांसी के मशहूर कई बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. झांसी में आज सुबह कानपुर से आई आयकर विभाग की कई टीमों ने अचानक झांसी के कई बिल्डर्स और पूर्व समाजवादी पार्टी एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की.

आज सुबह झांसी में उस समय अचानक हड़कंप मच गया. जब सुबह 4:00 बजे कानपुर से आई आयकर विभाग की कई टीनों ने एक साथ झांसी के बड़े बिल्डर के ठिकानों पर छापे मारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव जिनकी फर्म धनाराम कंस्ट्रक्शन है. उस पर आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनके कई दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की. इसके साथ ही झांसी के कई बड़े व्यापारी बिल्डर्स के यहां भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी अभी तक लगातार जारी है.

सपा नेता श्याम सुंदर यादव की कंस्ट्रक्शन कंपनी घनाराम कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. लखनऊ, कानपुर व झांसी समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची है और दस्तावेजों को खंगाला.

घनाराम कंस्ट्रक्शन, सपा नेता श्याम सुंदर यादव व उनके भाई बिसन सिंह की कंपनी है. झांसी में घनाराम कंस्ट्रक्शन का कॉर्पोरेट ऑफिस है. झांसी के सिविल लाइन स्थित दफ्तर और घर पर इनकम टैक्स की टीम छापेकारी कर रही है. झांसी में 6 जगह, कानपुर में 4 व लखनऊ में 2 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की है.

सूत्रों के मुताबिक, घनाराम कंपनी ने करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है. कंपनी द्वारा घरों और संपत्तियों को नकद में खरीदा और बेचा जाता था. आरोप है कि यह कंपनी फर्जी ठेकों के जरिए काले धन को सफेद में बदल देती है. हाल ही में 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी खरीदी गई है.

कानपुर में आयकर की टीम नवशील धाम में छापेमारी कर रही है. नवशील धाम रियल स्टेट बिजनेसमैन राजेश यादव का है. आयकर विभाग की तीन टीमें नवशील धाम के अंदर दस्तावेज खंगालने में लगी हुई हैं. वहीं बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात है. राजेश यादव भी समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं.

Related Articles

Back to top button