डीआरआई ने मुंबई, पटना और दिल्ली में 65.46 किलोग्राम सोना जब्त किया

नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी के प्रयासों को विफल किया है. डीआरआई ने पड़ोसी पूर्वोत्तर देशों से तस्करी की जा रही लगभग 33.40 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मूल की सोने की छड़ों के 394 टुकड़े जब्त किए.
हाल ही में तस्करी किए गए सोने की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक में मुंबई, पटना और दिल्ली में 65.46 किलोग्राम सोना जब्त किया. डीआरआई ने पड़ोसी पूर्वोत्तर देशों से तस्करी की जा रही लगभग 33.40 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मूल की सोने की छड़ों के 394 टुकड़े जब्त किए.

Related Articles

Back to top button