तीन दिन के गोरखपुर दौरे पर आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे 125 करोड़ की योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर नागपंचमी यानी 2 अगस्त की शाम गोरखपुर आएंगे। गोरखनाथ मंदिर में होने वाले दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे। अगले दिन तीन अगस्त को एमएमएमयूटी में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होंगे। वहां से निकलकर गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अगस्त की शाम गोरखनाथ मंदिर आएंगे। साथ ही कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर केसरी, गोरखपुर कुमार एवं बीर अभिमन्यु का खिताब पाने वाले पहलवानों को सम्मानित करेंगे। बुधवार सुबह हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद आईटीआई, कौशल विकास मिशन, पॉलीटेक्निक एवं सेवायोजन विभाग की तरफ से आयोजित रोजगार मेला में हिस्सा लेने एमएमएमयूटी जाएंगे। युवाओं को संबोधित भी करेंगे। इस मेले में 10 हजार युवाओं को रोजगार देने की तैयारी है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 50 कंपनियां आ रही हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाकर नगर निगम के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल देंगे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। बृहस्पतिवार को जनता दरबार लगाएंगे, फिर लखनऊ रवाना हो जाएंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री के आने का आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं आया है, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन अगस्त को महानगर के नागरिकों को 125 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। नाली व सड़क से संबंधित करीब 400 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 10 लाभार्थियों को चाबी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 स्ट्रीट वेंडर्स को क्यूआर कोड देंगे। पुरस्कृत भी करेंगे।



