निशा रावल ‘लॉक अप’ की पहली कंटेस्टेंट

मुंबई। कंगना राणावत का आगामी कैपटिव रियलिटी शो ‘लॉक अप’ अपने दमदार फॉर्मेट के चलते सुर्खियों में है। कॉन्टेन्ट की शहजादी एकता कपूर भारतीय दर्शकों के लिए यह फीयरलेस रियलिटी शो पेश करने के लिए तैयार है, जो एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर 27 फरवरी से मुफ्त में स्ट्रीम होगा। इस बीच ‘लॉक अप’ के पहले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी है। अब इंतजार की घडि़यां समाप्त हो चुकी है। टीवी एक्ट्रेस और मॉडल निशा रावल ‘लॉक अप’ की पहली कंटेस्टेंट होंगी।

निशा रावल भारतीय टेलीविजन एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो टीवी सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ में अपने किरदार के चलते काफी लोकप्रिय हुई थीं। निशा इस रोमांचक शो का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस शो में हिस्सेदारी करने को लेकर निशा बताती हैं, ‘‘मैं इस नए और चैलेंजिंग सफर को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह ऐसा शो है, जिसे ना कभी पहले देखा गया, ना कभी इसके बारे में सुना गया। यह शो भारतीय ओटीटी इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान बनाएगा। मैं दर्शकों को दी जाने वाली इस विजुअल ट्रीट का हिस्सा बनकर काफी रोमांचित हूं। मैं एंडेमोल, ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर को भी बधाई देना चाहती हूं, जिन्होंने इतना अनोखा रियलिटी शो शुरू किया। इस शो को बॉलीवुड की क्वीन कंगना राणावत होस्ट करेंगी। इसमें 16 विवादास्पद सेलिब्रिटीज  महीनों तक एक जेल में कैद रखे जाएंगे और उन्हें इतनी सुविधाएं भी नहीं दी जाएंगी, जितनी हमें सामान्य तौर पर मिलती हैं। लाॅक अप का प्रीमियर 27 फरवरी को होगा। एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर इस शो को 24 घंटे सातों दिन लाइव स्ट्रीम करेंगे। इसमें दर्शक भी कंटेस्टेंट्स से सीधे इंटरेक्ट कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button