पल्‍लवी पटेल डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार, कल करेंगी नामांकन

लखनऊ। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की वजह से यूपी विधानसभा चुनाव की हाईप्रोफाइल सीटों में शुमार की जा रही सिराथू से चुनाव लड़ने के लिए अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्‍याशी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन पल्‍लवी पटेल अब तैयार हैं। बताया जा रहा है कि अपना दल (कमेरावादी) और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों को लेकर फंसा गतिरोध रविवार को समाप्त हो गया। अखिलेश यादव के हस्तक्षेप पर रविवार को दोनों दलों के नेताओं के बीच सीटों पर फिर से वार्ता हुई। बातचीत सकारात्मक रहने पर अपना दल नेत्री पल्लवी पटेल सिराथू से नामांकन करने की तैयारी में जुट गई हैं।

वह मंगलवार को सिराथू में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर असहमति की स्थिति बनने पर शनिवार की रात को ही पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच फोन पर बातचीत हुई। जिसमें अखिलेश यादव ने पांचवें चरण की सिराथू और प्रतापगढ़ सदर की सीट से नामांकन करने को कहा। छठें व सातवें चरण की सीटों पर भी अद (कमेरावादी) की मांग पर जल्द फैसला लिए जाने का आश्वासन दिया गया।गौरतलब है कि पल्‍लवी पटेल ने पहले इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। सपा गठबंधन ने उनकी उम्‍मीदवारी का ऐलान दो फरवरी को किया था लेकिन पल्‍लवी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पल्‍लवी प्रयागराज के शहर पश्चिमी या प्रतापगढ़ जिले की सदर सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं। इस बीच खबर आई कि प्रतापगढ़ सदर सीट से उनके नाम का पर्चा भी खरीद लिया गया है। इस बीच रविवार को अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय पटेल ने बताया कि पल्‍लवी, सिराथू सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। पल्‍लवी आठ फरवरी को अपना पर्चा भरेंगी। इसके बाद प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी।

Related Articles

Back to top button