पहली बार जेल में किसी महिला बंदी के बच्चे का जन्म दिन मनाया गया : जेल अधीक्षक
गाजियाबाद। आज जिला कारागार शाहजहांपुर में बंदी सुधार व कल्याण कार्यक्रम के तहत तथा बंदियों को अवसाद व तनाव मुक्त रखने तथा बच्चों की खुशी व उनके व्यक्तित्व का विकास करने के उद्देश्य से महिला बन्दी रीता के तीन वर्षीय बच्चे अनुराग का जेल प्रशासन द्वारा महिला बैरक में जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस शाहजहांपुर कारागार में अब तक पहली बार किसी महिला बंदी के बच्चे का जन्म दिन मनाया गया है,
इस अवसर पर सभी महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे उनके सभी 10 बेगुनाह मासूम बच्चों को गिफ्ट, केक, फल,कुरकुरे, चिप्स, बिस्कुट, पाठ्य सामग्री तथा स्लाडर झूला भेंट किया गया, महिला बंदियों ने संगीत वाद्ययंत्र बजाकर जन्मदिन के गीत गाए व खुशी में समूह नृत्य करके खुशी का इजहार किया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहांपुर श्री आशुतोष तिवारी तथा जेल अधीक्षक मिजाजीलाल तथा इनर व्हील क्लब, शाहजहांपुर की अध्यक्षा निधि मिश्रा निवर्तमान अध्यक्षा नीलम गुप्ता, सचिव सुनीता गर्ग, निवर्तमान अध्यक्षा सुधा प्रसाद ,निवर्तमान अध्यक्षा ज्योति गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा तथा कारागार के अधिकारीगण के द्वारा केक काटकर बच्चों को केक खिलाया तथा गिफ्ट भेंट किए गए,
सभी महिला बंदियों ने खुशी में गीत गाए तथा बाद्ययन्त्र गानों के साथ समूह नृत्य कर खुशी मनायी,
ज्ञातव्य है कि इस कारागार में पहली बार किसी महिला बंदी के बच्चे का जन्म दिन इतनी धूमधाम से मनाया गया, इसी कारण महिला बंदियों में अधिक खुशी व उत्साह देखा गया, और कारागार में निरुद्ध महिला पुरुष सभी बंदियों ने जेल अधीक्षक मिजाजीलाल जी के द्वारा इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आला अफसरों को सौ-सौ बार सलाम जिनके प्रयासों से परिवार जैसी खुशी मिली, और यह बात अपने आप में बहुत कुछ वयां करती है,
उक्त कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील क्लब, शाहजहांपुर के पदाधिकारीगण के सौजन्य से आयोजित किया गया, क्लब की सचिव सुनीता गर्ग के द्वारा सभी बच्चों को झूलने के लिए स्लाडर झूला व पाठ्य सामग्री भेंट की गई तथा अन्य पदाधिकारीगण द्वारा केक, फल,बिस्कुट, चिप्स, खिलौने, लूडो टेबिल आदि भेंट किए गए, उक्त मनपसंद खाद्य पदार्थ व खिलौने पाकर बच्चों की खुशी देखते बन रही थी, यह पल शायद कभी भुलाए नहीं जा सकते।



