पांच दंपतियों के उतरने से रोचक हुआ गोवा विधानसभा चुनाव

पणजी । अगले महीने होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार कई दलों के योद्धाओं के मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है। वैसे इस बार का चुनाव एक और वजह से दिलचस्प रहने वाला है। दरअसल इस बार पांच दंपती भी गोवा के रण में उतरेंगे। यदि वे सभी निर्वाचित हो जाते हैं, तो वे 40 सदस्यीय गोवा सदन की कुल संख्या का एक चौथाई हिस्सा बन जाएंगे। भाजपा ने जहां दो जोड़ों को मैदान में उतारा है, वहीं अपने एक ऐसे नेता को उम्मीदवार बनाया है, जिनकी पत्‍‌नी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने एक-एक जोड़े को टिकट दिया है। भाजपा नेता विश्वजीत राणे वलपोई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी पत्‍‌नी दिव्या ने भाजपा के टिकट पर पोरिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। वर्तमान में पोरिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व दिव्या के ससुर कांग्रेस के प्रताप सिंह राणे कर रहे हैं।कांग्रेस ने इस विधानसभा क्षेत्र से प्रतापसिंह राणे को टिकट दिया है। भाजपा ने पणजी विधानसभा क्षेत्र से अतनासियो मोंसेरेट और तालेगाओ सीट से उनकी पत्‍‌नी जेनिफर को टिकट दिया है। उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर और उनकी पत्‍‌नी सावित्री कावलेकर भी मैदान में हैं। चंद्रकांत को भाजपा ने क्यूपेम सीट से मैदान में उतारा है, लेकिन सावित्री को सांगुम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने टिकट देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद सावित्री सांगुम निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी

Related Articles

Back to top button