पार्टी नेत्रत्व ने मौका दिया तो मेयर चुनाव जीत कर शहर को बेहतर बनाने का काम करूंगा : आर डी शर्मा
गाजियाबाद। गाजियाबाद में आमजन की आवाज को बुलंद करने के साथ-साथ गरीबों असहाय लोगों की हर संभव मदद करने वाले समाजसेवी एवं वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले नेता पंडित आरडी शर्मा लगातार 20 वर्षों से जनहित के कार्यों को लेकर दिन-रात जनता-जनार्दन के बीच रहते आए हैं, समाजसेवी पंडित आरडी शर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं, इसी के साथ हम आपको यह भी बता दें कि इनकी एक खासियत यह है कि बूथ अध्यक्ष से लेकर पार्टी में काफी ऊच्च पदों पर पंडित आरडी शर्मा काविज रहें है, इसी के साथ बेहद मिलनसार और व्यावहारिक संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी भी हैं, और आज भी पार्टी में संयोजक हैं, इसी के साथ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो सामाजिक संगठनों को चला रहें हैं, और उनके अध्यक्ष हैं, समाज मे कोरोना जैसी महामारी हो या गरीब कन्याओं की शादी हो या गरीबों कमजोरों का कोई भी उत्पीड़न या शोषण करता है तो पंडित आरडी शर्मा तुरंत सड़क पर उतरकर संगठन के हजारों लोगों के साथ पीड़ित को इंसाफ दिलाने तक संघर्ष जारी रखते हैं, और पीछे नहीं हटते यहां पर यह बात भी आप समझ लीजिए कि ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा होनी चाहिये और पार्टी नेत्रत्व को ऐसे सामाजिक व्यक्ति को मौका भी देना चाहिए, मुझे इस बात को कहने में हिचक नहीं हो रही है कि पंडित आरडी शर्मा को अगर मेयर चुनाव में मौका मिला तो वह शत-प्रतिशत जीत हासिल करेंगे, और
ऐसे समाजसेवी अगर भाजपा से मेयर पद के लिए टिकट मांग रहें हैं तो हम सबका दायित्व है कि हमें समर्थन करना चाहिए, हालांकि गाजियाबाद के निवासी गण उनका समर्थन कर रहे हैं, और लोग इस बात को चाहते हैं कि उन्हें पंडित आरडी शर्मा जैसा जन प्रतिनिधि मिले, लोगों का कहना है कि अगर हम सबको समाजसेवी मेयर मिल जाए तो शहर की काया पलट सकती है, और शहर का पूर्ण विकास हो सकता है, पंडित आरडी शर्मा ने हिंदी दैनिक एक संदेश समाचार पत्र के गाजियाबाद से ब्यूरो चीफ लायक हुसैन से बात करते हुए बताया कि शहर के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करते रहेंगे कि शहर वासियों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, उन्होंने कहा कि हमें शहर गाजियाबाद से आम जनता का समर्थन और सहयोग मिल भी रहा है, बाकी पार्टी नेत्रत्व क्या फैसला लेगा वह उन पर निर्भर करता है, उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि हम आमजन के लिए क्या सोचते हैं उसी के आधार पर जनता का विश्वास टिकता है, आपको बता दें कि पंडित आरडी शर्मा की एक पहल ऐसी भी है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी से जूझते लोगों की बच्चियों को शिक्षा देने का काम किया जाता है और उन बच्चों की शिक्षा पर होने वाला खर्च चाहे वह एडमिशन का हो या आगे की पढ़ाई का सारा खर्च राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति परिवार निशुल्क बीए बीएससी बीबीए बीकॉम कराएगा, अब आप समझिए पूरा मामला चूंकि ऐसे कार्यों में भागीदारी लेने वाला व्यक्ति अगर मेयर जैसे पद पर काबिज हो जाए तो शहर के विकास को पंख लगने से कौन रोक सकता है।



