पुलिस की कार सवार 02 बदमाशो से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश घायल
मौके से अवैध शराब, गाड़ी व अवैध असलहा/कारतूस बरामद
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21-04-2022 को थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मानकमऊ से फंदपुरी रोड़ पर सरसावा बॉर्डर की तरफ गांव उनाली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर सफारी गाड़ी में सवार 02 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग का मुॅहतोड़ जवाब दिया गया। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि घायल बदमाश का 01 साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही हैं। घायल बदमाश मनीष शर्मा पुत्र लख्मीचन्द निवासी चन्द्रलोक कालोनी साबून गोदाम थाना टीपीनगर जनपद मेरठ को मौके से 30 पेटी अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का, 01 सफारी गाड़ी नं0 डीएल 3 सीबीएन-1486, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को मौके से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल, सहारनपुर में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व थाना कुतुबशेर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।