फतेहपुर: घर में लगी भीषण आग, मासूम बच्ची की जलकर मौत, बड़ी बहन झुलसी

फतेहपुर।  फतेहपुर जिले में चांदपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या का डेरा में सोमवार सुबह दीपक गिरने से घर में आग लग गई। कमरे में सो रही मासूम बहनें आग की चपेट में आ गईं। एक की झुलसने से मौत हो गई। दूसरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। आग से पांच बकरियों की भी जलकर मौत हुई है। गांव निवासी राकेश निषाद पत्नी भुलैया के साथ गेहूं की फसल काटने चले गए थे। घर में बेटी स्वाती (2) और रागिनी (4) एक ही चारपाई पर सो रही थीं। दंपती दीपक जलाकर रख गए थे। उनके जाने के बाद दीपक चारपाई के पास गिर गया। जिससे आग लग गई। स्वाती की जलकर मौके पर ही मौत हो गई और रागिनी गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने घर में लगी आग देखकर राकेश को खबर दी। राकेश और भुलैया दौड़कर घर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई जा सकी। आग से गृहस्थी जलकर राख हो गई। घर में बंधी पांच बकरियां भी जिंदा जल गईं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। राकेश ने बताया कि वह सुरक्षा की दृष्टि से दरवाजे पर ताला लगा गए थे। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button