फॉर्च्यूनर गाड़ी को लेकर विवादों में घिरे ओपी राजभर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को उपचुनाव में हार के बाद एसी कमरों से निकलने की नसीहत देने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर अब खुद विवादों में फंस गए हैं. गुरुवार को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की तस्वीर सामने आई. कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष और उनके बेटे इस्तेमाल करते हैं. हालांकि सुभासपा ने इस बात से इनकार कर दिया, लेकिन पार्टी की ओर से इस बात को कबूला गया है कि ये गाड़ी सपा की ओर से ही दी गई थी. दावा किया गया कि ओम प्रकाश राजभर इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. शुक्रवार को ओम प्रकाश राजभर मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि वो फॉरचूनर गाड़ी इस्तेमाल ही नहीं करते, वो इनोवा गाड़ी में चलते हैं.

सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी की तस्वीर सामने आने के बाद से ही गठबंधन के दोनों दलों में बवाल मच हुआ है. इस गाड़ी की डीटेल्स सामने आने के बाद तो सुभासपा नेता अपने पार्टी प्रमुख के बचाव में उतर गए. बताया जा रहा है कि जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से ओम प्रकाश राजभर और उनके दोनों बेटे चल रहे हैं, वो गाड़ी सपा के ओर से गिफ्ट की गई थी. गुरुवार को ये गाड़ी लखनऊ में सुभासपा के कार्यालय पर खड़ी देखी गई. ये गाड़ी समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ के नाम पर रजिस्टर है. इस गाड़ी का नंबर UP 32MK 9290 है.समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को एसी कमरों से बाहर निकलने की नसीहत देने वाले ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अब फॉर्च्यूनर गाड़ी को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि ये गाड़ी सपा की ओर से गिफ्ट की गयी थी।

Related Articles

Back to top button