भूतो के डर से आंगनवाड़ी केंद्र में नहीं पहुंचते बच्चे और महिलाएं

हमीरपुर । जनपद से जहां आंगनवाड़ी केंद्र के हाल खस्ताहाल होने के साथ साथ भूतो के डर से गांव के बच्चे आने से कतराते है। आंगनवाड़ी केंद्र में भ्रष्टाचार के चलते 2 वर्ष पहले बनाआंगनवाड़ी केंद्र बरसात होते ही छत से पानी टपकने के साथ साथ बरामदा और किचिन की फर्स पूरी तरह जमीन में धस चुकी है। शौचालय निर्माण भी 2 साल से अधूरा पड़ा है। जिससे चारो तरफ गन्दगी फैली रहने से आंगनवाड़ी केंद्र में बैठना मुस्किल हो जाता है। बता दें पूरा मामला राठ क्षेत्र के स्यावरी गांव का है। आंगनवाड़ी केंद्र के सामने शमशान घाट होने के कारण भयवश गर्भवती महिलाएं आने से घबराती हैं। जबकि गांव के बच्चो का कहना है कि केन्द्र में भूत का साया रहता है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता राजपूत ने कहा कि पांच माह से वेतन न मिला बताया कि बच्चो को पोषाहार भो नहीं मिल रहा है। साथ ही यहां पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे हालात को देखते हुए आज तक अधिकारियो ने इसकी सुध नहीं ली? कही अधिकारी भी भ्रष्टाचार में संलिप्त तो नहीं। हालांकि प्रभारी सीडीपीओ अरुणा श्रीवास्तव ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान जल्द कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button