माफिया अतीक अहमद की लखनऊ में 34 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी आज

लखनऊ: गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ लगातार कुर्की की कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में अतीक की गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार इलाके में 34 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी है. प्रयागराज की धूमनगंज थाने की पुलिस शनिवार को यह कार्रवाई करेगी. इससे पहले अब तक अतीक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत करीब एक हजार करोड़ की सपंत्ति कुर्क हो चुकी है.
गौरतलब है कि अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. उसके दोनों बेटे यूपी में जेल की सलाखों के पीछे हैं. प्रदेश सरकार ने माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों 14 सितंबर को फैजुल्लागंज के इंद्रापुरी कालोनी स्थित अतीक अहमद के 8 करोड़ रुपये के बंगले को कुर्क किया था.
इसके बाद प्रयागराज पुलिस उसकी संपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल करने में लगी थी. पुलिस ने हाल ही में गोमतीनगर के विजयंत खंड में आवासीय और व्यावसायिक, गोमतीनगर विस्तार के भैसौरा में दो बड़ी संपत्तियों की जानकारी जुटाई थी. इस संबंध में सदर तहसील से भी पूरा ब्योरा जुटा लिया गया है. अब धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट से अतीक की इन दोनों संपत्तियों को कुर्क करने के लिए आदेश भी हासिल कर लिया है. इसके लिए टीम का गठन किया गया है. शनिवार दोपहर को पुलिस इन दोनों संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.

Related Articles

Back to top button