मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से आया हमले की धमकी

मुंबई: मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से हमले की धमकी मिली है. पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिली है. यह धमकी मैसेज के जरिए मिली है. मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है. ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा गया.
धमकी में 26/11 जैसे हमले किए जाने की चेतावनी दी है. मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां इस धमकी की जांच करने में जुट गई हैं. बताया जा रहा है कि मैसेज करने वाले ने कहा है उसकी लोकेशन भारत के बाहर की है. वहीं, धमाका मुंबई में होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में छह लोग इस घटना को अंजाम देंगे. मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button