मेरठ पहुंचे सीएम योगी, कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मेरठ: 2 दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे सीएम योगी ने नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 76 व एक एंटी स्मॉग वैन सहित कुल 80 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से मेरठ मंडल के 2 दिवसीय दौरे पर हैं.
पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचा और इस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ कमिश्नर दफ्तर के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. जिले में कई विकास की परियोजनाएं चल रही हैं उन तमाम विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों से उन कार्यों की प्रगति को परख रहे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन भी वितरित करेंगे.
वहीं, दोपहर बाद सीएम मंडल के जिले हापुड़ में विकास कार्यों की गति परखेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही हापुड़ में एन एम सी यू वार्ड का उद्घाटन सीएम जिला संयुक्त चिकित्सालय में करेंगे. इस दौरान सीएम योगी 802 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी हापुड़ में करेंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजकीय विमान पुलिस लाइन में उतरा. जिसके बाद बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मेरठ पहुंचे हैं. मेरठ पहुंचने पर इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेई ,प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक,मंत्री सोमेंद्र तोमर समेत पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button