यातायात जन जागरूकता माह नवंबर का शुभारंभ जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया
हमीरपुर। यातायात नियमो का पालन कर सुरक्षित चलने की सलाह दी गई। जीवन को सुरक्षित रख कर यात्रा करे। वाहन सुर क्षति चला कर जीवन अपना और दुसरो का जीवन बचाये। यातायात जन जागरूकता माह नवंबर 2022 का शुभारंभ जिलाधिकारी फीता काटकर किया। ए और टी ओ आर पी सिंह ने कहा कि यातायात संकतो का पालन करे। ओवर टेक कर गाड़ी न चलाये।वाहन दुर्घटनाओ से सैकडो लोगो की मौत हो रही है ।डी एम डॉ चंद भूषण त्रिपाठी ने कहा कि वाहनो को सुरक्षित चला का जीवन सुरक्षित करें । उनका कहना कि लापरवाही से दुर्घटना ये हो रही है । इसलिये वाहन चलाते समय यातायत नियमो का पालन करे। पुलिस अधीक्षक पटेल ने छात्र-छात्राएं से यातायात मीनू के बारे में प्रतियोगिता संपन्न कराई । उन्हें पुरस्कार दे कर सम्मानित किया ।मौके पर पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल,एआरटीओ ,आरपी सिंह , सी ओ सदर रवि प्रकाश सिंह आर ई अश्विनी कुमार उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह शहर कोतवाल दुर्ग विजयसिंह, यातायात प्रभारी संजय मिश्रा वाहन स्वामी, शिक्षक छात्र छात्राएं मौजूद रही है।



