यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवां दिन, विधान परिषद से सपा का वॉकआउट
लखनऊ: विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन आज शुक्रवार को सदन में प्रश्नकाल से लेकर अन्य विधायी कार्य होंगे. तमाम विभागों से जुड़े सवालों पर भी चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में पास किए गए कई विधेयकों को पास कराने के लिए सदन के पटल पर भी रखे जाएंगे. विधानसभा सदस्यों की तरफ से क्षेत्र के विकास को लेकर प्रस्ताव में याचिका के रूप में पेश किए जाएंगे. इसके अलावा जनहित से जुड़े सवालों को भी विधानसभा सदस्य प्रश्नकाल में सरकार से पूछेंगे. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी.
आज भी सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा कई मुद्दों को लेकर हंगामे के आसार हैं. इसके अलावा सदन की कार्यवाही में अन्य विधायी कार्य किए जाएंगे. इसके अलावा सदन की कार्यवाही में कई विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. जिन्हें पास कराने का काम किया जाएगा. प्रश्नकाल के दौरान सत्ता व विपक्षी सदस्यों की तरफ से क्षेत्र के विकास व विभागों में हुए कामकाज व अनियमितता को लेकर सत्ता पक्ष से सवाल भी पूछे जाएंगे.
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. सरकार आज विधानसभा में CRPC Amendment Bill को पास कराएगी. ‘उत्तर प्रदेश दंड संहिता (संशोधन) विधेयक 2022 को पास कराया जाएगा. महिलाओं और बच्चों के खिलाफ गंभीर अपराधों में अग्रिम जमानत नहीं मिले. इसके लिए ये संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा. इससे महिला अपराध में कमी लाये जाने को लेकर यह विधेयक पास कराया जाएगा.