रन फॉर यूनिटी दौड़ के साथ प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर सोमवार की सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा की अगुआई में सीतापुर नगर 2 मण्डल के कैंप कार्यालय से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया, जो शहर के विभिन्न मार्गाें से होकर कैप्टन मनोज पांडेय चौक पर संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है जो भारत की सुरक्षा, एकता और अखंण्डता को मजबूत करने एवं अक्षुण्ण बनाये रखने की अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, नगर 2 अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे। इसके बाद नैपालापुर चौराहा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, कार्यालय मंत्री जितेंद्र मेहरोत्रा, जिला मंत्री जया सिंह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button