राजनीति में भेदभाव अच्छा नहीं होता यह तो समाज की सेवा करने का जरिया है : मदन भैय्या
गाजियाबाद। लोनी विधानसभा से रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन, लोनी की जनता का मानना है कि मदन भैय्या ने पूर्व में विधायक रहते हुए ना ही की भेदभाव की राजनीति और विशेषकर विकास कार्यों को दिया था बढ़ावा इसलिए उनके हर एक चुनाव के प्रचार में उमड़ता है जन सैलाब, चुनाव कार्यालय के उदघाटन के दौरान मदन भैय्या ने कहा कि जो लोग राजनीति भेदभाव की आढ़ में करते हैं उनका अंत जरूर होता है।



