लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पुलिस लाइन में आयोजित की गई

गाजियाबाद। संवाददाता। आज 31.10.2022 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर पुलिस कप्तान गाजियाबाद मुनिराज जी. के द्वारा पुलिस लाइन्स में माल्यार्पण कर गाजियाबाद पुलिस के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, इस दौरान पुलिस कप्तान मुनिराज जी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई और कहा कि हमें सही दिशा में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देशहित में हर वह कार्य करना चाहिए जो जनहित के लिए बेहतर साबित हों और पुलिस विभाग की छवि धूमिल न हो इसके लिए हमें सबसे पहले निष्पक्षता और ईमानदारी को अपनाना होगा।

Related Articles

Back to top button