वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं, 11 बजे पेश करेंगी बजट 2022
नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आज आम बजट पेश करेंगी। बजट में कर, बुनियादी ढांचा, कृषि, किसान और महिलाओं सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है। कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि मोदी सरकार की ओर से इस बजट में उन राज्यों को भी खास जगह दी जा सकती है, जिनमें इस महीने विधानसभा चुनाव हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।