संदिग्ध अवस्था में गर्भवती महिला की मौत
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गंगरामपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 22 वर्षीय युवती की हालत बिगड़ने पर सीएचसी ले गये जहाॅ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर मारने पीटने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार गंगरामपुर गांव निवासी दूलीचन्द ने तीन वर्ष पूर्व सोनी देवी पुत्री रामराज के साथ प्रेम विवाह किया था। बताते है कि सोनी देवी नौ माह की गर्भवती थी जिसकी रविवार देर शाम अचानक हालत बिगड़ गई जिसे परिजन उपचार के लिये सीएचसी लाये जहाॅ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पिता रामराज ने बताया कि उसकी पुत्री सोनी देवी ने तीन वर्ष पूर्व रामसजीवन का पुत्र दूलीचन्द से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही पति आय दिन उसके साथ झगड़ा व मारपीट करता था। वहीं ससुर रामसजीवन का कहना है कि तबियत बिगड़ने पर बहु को उपचार के लिये सीएचसी लाया गया जहाॅ उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की तहकीकात कर रही है।



