सरकार व पत्रकारों के बीच समन्वय ही हमारा प्रयास:शिशिर
लखनऊ। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित गोष्ठी में सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सरकार व पत्रकारों के बीच समन्वय बनाकर जनहित की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए पत्रकारों का सम्मान भी सुरक्षित रहे। वही गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर पंकज ने कहा कि पत्रकारिता हमारा पेशा नहीं साधना होनी चाहिए, पत्रकारिता में आ रहे छारण को रोकना होगा। यह बाते बुधवार को सूचना निदेशालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर वक्ताओं ने सभी पत्रकार बंधुओं को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहीं। गोष्ठी में मुख्य अतिथि निदेशक शिशिर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र एवं जनता की अपेक्षा के अनुरूप होनी चाहिए। निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी राष्ट्र, देश एवं समाज को ऊचाईयों में ले जाने में सक्षम हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता का हमेशा सम्मान किया जाता है। निदेशक ने कहा कि सूचना विभाग हमेशा प्रेस की स्वतंत्रता के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता रहा है। विजय शंकर पंकज ने कहा कि एक ही विषय पर लोग अलग-अलग तरीके से अपनी भावना को व्यक्त करते हैं, परन्त पत्रकारिता में जनविश्वास का होना अतिआवश्यक है। वरिष्ठ पत्रकारों में रतिभान त्रिपाठी, सुरेंद्र अग्निहोत्री, दिनेश गर्ग आदि ने सभागार में उपस्थित लोगों के बीच अपने विचार रखे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर निदेशक अंशुमान ने कहा कि हम सभी एक परिवार की तरह हैं सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी में हम हर संभव प्रयास करें कि हम लक्ष्य से भटके न लक्ष्य पर ही चलते रहें। वही वरिष्ठ पत्रकार रतिभान त्रिपाठी ने कहा कि हर कालखंड में पत्रकारों की स्वतंत्रता हमेशा से बनी रही है और पत्रकारों ने भी राष्ट्रहित में पत्रकारिता करते हुए देश में अपना योगदान दिया है। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारों के उत्थान के लिए राष्ट्रीय प्रेस परिषद का गठन किया गया है जो लगातार हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गर्ग ने स्वतंत्र व स्वस्थ पत्रकारिता को अपना ध्येय बनाकर कार्य करने वाले सभी पत्रकारों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संजय निर्मल ने किया। इस दौरान संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार दुबे, भूपेन्द्र सिंह यादव, उपनिदेशक हरिशंकर त्रिपाठी, कुमकुम शर्मा, दिनेश सहगल, प्रभात शुक्ल, ललित मोहन श्रीवास्तव, फिल्म निर्माण अधिकारी संजय अस्थाना, सहायक निदेशक गोकुल प्रसाद दुबे व सतीश चन्द्र भारती सहित पत्रकार गण, अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



