सीएम योगी पहुंचे एसजीपीजीआई, मिशन निरामया अभियान का करेंगे शुभारंभ
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मिशन निरामया: अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए वो एसजीपीजीआई के कन्वेन्शन सेंटर पहुंचे हैं. मिशन निरामया नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए है. छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट दिलाने, कैरियर काउंसिलिंग और आकांक्षी कैरियर बनाना इस मिशन का उद्देश्य है. इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह शामिल होंगे.



